मध्यप्रदेश में मंत्रीमंडल विस्तार का पहला चरण कोरोना काल के बीच ही पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल पांच मंत्री शामिल हो गए हैं। इनके नाम हैं नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत, कमल पटेल और मीना सिंह। राज्यपाल लालजी टंडन आज दोपहर इनको राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।<br />#MadhyaPradeshLegislativeAssembly #NarottamMishra #India <br />आपको बता दें कि तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत पिछली सरकार में भी मंत्री थे। मगर ग्वालियर राजघराने के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर कमलनाथ सरकार से इस्तीफा देकर बीजेपी से जुड़ गए। भाजपा आलाकमान के वादे के मुताबिक अब मंत्री पद की शपथ ली। <br />#KamalNath #Bhopal #JyotiradityaScindia<br />आपको बता दें मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह ने पिछले महीने 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। मगर अगले दिन ही देश में लॉकडाउन हो गया। इसके कारण वह मंत्रीमंडल नहीं बना पाये और तब से अकेले ही कामकाज संभाले हुए थे। <br />#CoronaVirus #COVID19 #MPChiefMinister<br />आखिरकार करीब एक माह बाद उनके मंत्रीमंडल का विस्तार हो ही गया। हालांकि यह विस्तार अभी भी काफी छोटा है लेकिन लाकडाउन के बाद बाकी लोगों को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा। मध्यप्रदेश में दिनों दिन बिगड़ते जा रहे कोरोना के हालत के चलते मंत्रिमंडल के गठन की जरूरत महसूस लंबे समय से की जा रही थी।